जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा की सेजल ठाकुर ने बिना कोचिंग सात घंटे की पढ़ाई कर बारहवीं विज्ञान संकाय में टाप टेन में जगह बनाई है। चौंतड़ा के निजी दिशा पब्लिक स्कूल की इस होनहार छात्रा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बेटी की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है.
सेजल के पिता प्यार चंद भारतीय सेना में कार्यरत हैं। सैनिक प्यार चंद भी अपनी बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। माता शोभा देवी गृहणी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन व अध्यापक वर्ग को दिया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य पमल चौहान ने सेजल ठाकुर को बधाई दी है। 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है इसके लिए उसे स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
डाक्टर बनना हैं सेजल का सपना
जमा दो साइंस संकाय में टापर टिकरी मुशैहरा गांव की सेजल का सपना डाक्टर बनना है। इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दसवीं की परीक्षा में भी सेजल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए और बारहवीं की परीक्षा में टाप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सेजल ठाकुर ने बताया कि रोजना सात घंटे की पढ़ाई कर उसने यह मुकाम हासिल किया हैं। सेजल ने बताया की डाक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना उसका सपना हैं।