इस दिन घोषित हो सकता है 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के बाद अब 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद दसवीं कक्षा के नतीजे तैयार किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा का परिणाम 24 जून तक घोषित किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नतीजे तैयार होने के बाद एक बार फिर जांचे जाएंगे ताकि गलती न रहे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 18 जून को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।