सारली गाँव में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत सारली गाँव ज्वाला माता मंदिर और शिव मंदिर में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया. सुबह 9 बजे बड़ी ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गाँव के समस्त लोगों ने भाग लिया. इस कथा का आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा जिसमें व्यास भगवताचार्य परम पूज्य ज्योति द्वारा कथा प्रवचन किया जाएगा.

ये रहेगी दिनचर्या

रविवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई इसके अलावा हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक मूल पाठ होगा. प्रवचन दोपहर बाद 1 बजे से 4 बजे तक होगा और रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक आरती व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा.

शनिवार के कार्यक्रम

शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर बाद दोपहर 1 बजे तक कथा प्रवचन होगा. दोपहर 1 बजे ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति होगी तथा 1 बजे दोपहर के बाद ब्रह्मभोज का आयोजन होगा. समस्त गाँव वासियों ने भक्त जनों को इस श्रीमद्भागवत कथा के लिए सादर आमंत्रित किया है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।