जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के विधायक पहली मार्च से जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. विधायक महीने में दो दिन विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ मौके पर उनका निपटारा भी करेंगे.
1 व 16 तारीख को होंगे जनता से रूबरू
यह जानकारी विधायक प्रकाश राणा के प्रवक्ता अजय बावा ने दी. उन्होंनें बताया कि विधायक अब हर महीने की 1 व 16 तारीख को जनता से रूबरू होंग तथा उनकी समस्याओं के निदान मौके पर ही करेंगे.
विश्राम गृह में मिलेंगे विधायक
विधायक प्रकाश राणा हर महीने की पहली तारीख और सोलह तारीख को क्रमश: जोगिन्दरनगर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 10: 30 बजे मिलेंगे और 12:30 बजे चौंतड़ा में वन विभाग के विश्राम गृह में मिलेंगे तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
व्यस्त होने पर दी जाएगी सूचना
अगर किसी कार्यक्रम या जरूरी कार्यवश के चलते अगर इन तारीखों को उनका कार्यक्रम रद्द होता है तो जनता को समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी देकर सूचित किया जाएगा.