शाबाश !! जोगिन्दरनगर के सृजन ने पास की एनडीए की परीक्षा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के होनहार बेटे सृजन गोस्वामी ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की है जिससे समूचे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. सृजन गोस्वामी का पुणे स्थित कोचिंग सेंटर के लिए चयन हुआ है. वहां पर सृजन तीन साल का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद देश के लिए सेवाएं देंगे.

सृजन गोस्वामी

सृजन ने देश के 462 अभ्यर्थियों में 319 वां रैंक हासिल किया. इस परीक्षा में 800 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सृजन के पिता हरीश गोस्वामी लोक निर्माण विभाग जोगिन्दरनगर में बतौर कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर तैनात हैं.

माता अंजली गोस्वामी,दादा सुन्दर लाल और दादी उमा ने इस उपलब्धि पर हार्दिक ख़ुशी ज़ाहिर की है.सृजन के स्कूल के प्रधानाचार्य महेश ने बताया कि सृजन जमा दो की परीक्षा में भी टॉपर रहे थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।