हिमाचल में पहली से छह नवम्बर तक स्कूलों में अवकाश घोषित

हिमाचल में एक बार फिर से स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए हैं, मगर इस बार स्कूलों में छह दिन का अवकाश दिया गया है। एक तो दीवाली का त्यौहार आ रहा है वहीँ दूसरी ओर प्रदेश में उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने छुट्टियां देने का फैसला लिया है।

यानी कि पहली से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उपशिक्षा निदेशकों, स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उधर, प्रदेश में स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश मेें 65 नए मामले कोरोना के आए हैं और अभी तक 321 छात्र संक्रमित हो चुके हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।