राहत की फुहारों के साथ जोगिन्दरनगर में मौसम हुआ सुहावना

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ रही थी लेकिन मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे शुरू हुई रिमझिम ने क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है।

शाम 4 बजे के बाद छाया अँधेरे का फोटो

मंगलवार को करीब 4 बजे से दिन में अँधेरा छा गया है तथा रिमझिम लगातार ज़ारी है। किसान और बागवान भी लम्बे समय से बारिश की आस लगाए बैठे थे। यह बारिश मक्की,चरी की फसलके अलावा अन्य फसलों की बिजाई के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में लगातार ज़ारी रिमझिम से मौसम सुहावना हो गया है तथा गर्मी की तपिश भी कम हो गई है।

कुल मिलाकर मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने अभी दो दिन बारिश,ओलावृष्टि और बर्फ़बारी का अलर्ट ज़ारी किया हुआ है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।