जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश के बाद नदी -नालों में बढ़ा जलस्तर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद क्षेत्र में हुई बारिश के बाद नदी नालों में जलस्तर बढ़ गया है. उपमंडल के तहत टिकरू के पास लोगों ने भारी जलस्तर के साथ बहती रणा खड्ड का काफी समय बाद नजारा देखा.

नदी -नालों से रहें दूर

इसके अलावा कुटिया नाला व बलोहल खड्ड,गुगली खड्ड के जलस्तर में भी जलस्तर में वृद्धि हुई है. उधर बरसात के मौसम को देखते हुए एसडीएम जोगिन्दरनगर अमित मेहरा ने लोगों को नदी नालों के करीब न जाने की अपील की हुई है.

मौसम हुआ सुहाना

क्षेत्र में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. यह बारिश धान की फसल के अलावा अन्य नकदी फसलों के लिए लाभदायक है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।