धरमेहड़ और तरस्वाण के विद्यार्थियों ने सराहा मोदी का परीक्षा मन्त्र

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूल के बच्चों ने मोदी का परीक्षा मन्त्र सुना और सभी ने खूब सराहा. प्रधानमंत्री का कहना है कि बच्चे परीक्षा को जिन्दगी न समझें बल्कि यह जीवन का एक हिस्सा मात्र है. उन्होंनें कहा कि बच्चे परीक्षा के समय तनावमुक्त होकर परीक्षा दें व परीक्षा को उत्सव के रूप में लें.

बच्चों ने सराहा परीक्षा मन्त्र

उधर चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ और राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण के विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना. तरस्वाण स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों मुकेश,अंजू देवी,पूजा कुमारी,अर्जुन,राकेश,सौरभ,यशपाल और देशराज का कहना है कि उन्हें यह कार्यक्रम बेहद पसंद आया तथा वे मार्च में होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक लेने की कोशिश करेंगे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।