विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में लीजिए बर्फ के घर ”ईग्लू’ का मज़ा

मनाली : ईग्लू के बारे में हम किताबों में अक्सर पढ़ते आये हैं. दूसरे देशों स्विटजरलैंड, कनाडा और अंटार्टिका से ईग्लू की तस्वीरें देखने को मिलती थी. अब हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में दो युवकों ने कड़ी मेहनत से ईग्लू का निर्माण किया है. इन मेहनती युवकों द्वारा बनाए गए ईग्लू का दीदार करने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ पंहुच रहे हैं.

सेंथन गाँव में बनाया इग्लू

इन दोनों युवकों ने मनाली से 13 किलोमीटर दूर स्थित सेथन गाँव में बर्फ से बने घर ईग्लू का निर्माण किया है. इन दोनों युवकों की मेहनत से बने बर्फ के घरों को देखने स्थानीय लोगों के अलावा दूर दूर से पर्यटक आ रहे हैं.

4 साल से बना रहे इग्लू

दोनों युवकों का कहना है कि वे पिछले चार साल से ईग्लू बनाते आ रहे हैं. युवकों ने बताया कि जब वे स्कीईंग करने के लिए पहाड़ में जाते थे तो उनके साथ टैंट होते थे और ठण्ड के कारण रात काटना मुश्किल होता था. उसके बाद ही ईग्लू बनाने का आईडिया आया और काफी मेहनत के बाद वे इग्लू का निर्माण कर पाए.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।