जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर पुलिस ने जोगिन्दरनगर -मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गलू नामक स्थान के घ्रोण गांव में अवैध रूप से बीजी गई अफीम की खेती को बरामद कर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इसकी जानकारी डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घ्रोण गांव में अवैध अफीम की खेती बीजी गई है.
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों के खेतों में उगे लगभग 615 पौधे अफीम के नष्ट किए गए और जिनके खेतों में अफीम की खेती बीजी गई थी उनके विरुद्ध मामले दर्ज किए गए हैं।
तुरंत की कार्यवाही
जोगिन्दरनगर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जब गांव में छापा मारा तो वे भी हैरान हो गए कि इतनी भारी मात्रा में अफीम की खेती बीजी गई है। मौके पर थाना प्रभारी संदीप शर्मा भी उनके साथ थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों के खेतों में उगे लगभग 615 पौधे अफीम के नष्ट किए गए और जिनके खेतों में अफीम की खेती बीजी गई थी उनके विरुद्ध मामले दर्ज किए गए हैं।
इनके विरुद्ध दर्ज़ हुआ मुकद्दमा
पहले मामले में हरिसिंह पुत्र बालाराम गांव घ्रोण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्दरनगर के खेतों में लगभग 210 अफीम के पौधे बरामद किए गए। दूसरे मामले में कर्मचंद पुत्र बुद्धि सिंह गांव घ्रोण डा. गुम्मा तहसील जोगिन्दरनगर के खेतों में करीब 220 पौधे अफीम के अवैध तौर पर बरामद किए गए।