जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस महामारी के से निपटने के लिए हर व्यक्ति व संस्था का सहयोग मिल रहा है जोकि सराहनीय कदम है. इसी कड़ी में नगर परिषद जोगिन्दरनगर के सफाई कर्मी भी शहर को सेनेटाइज व साफ-सुथरा बनाए रखने में दिन-रात जुटे हुए हैं।
इन कोरोना योद्धाओं ने जहां अब तक पूरे जोगिन्दरनगर शहर के सभी वार्डों को तीन बार सेनेटाइज कर दिया है.
34 सफाई कर्मी दे रहे ड्यूटी
वहीं शहर को हर रोज साफ-सुथरा बनाए रखने में भी जुटे हुए हैं। जब इस बारे नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण वालिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 34 सफाई कर्मी, जिनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी शहर को सेनेटाइज व साफ-सुथरा बनाने में कार्यरत हैं।
साफ़ सफाई में जुटे
उन्होंने बताया कि दस सफाई कर्मी सेनेटाइज करने, 15 डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा एकत्रित करने तथा नौ सार्वजनिक शौचालयों, नालियों इत्यादि को साफ-सुथरा बनाए रखने में कार्यरत हैं।
मास्क उपलब्ध करवा रहे समूह
कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच नगर परिषद जोगिन्दरनगर के सामुदायिक संगठक तथा स्वयं सहायता समूह कपड़े से तैयार मास्क लोगों को उपलब्ध करवाने में भी जुटे हुए हैं।
नगर परिषद की कम्युनिटी आर्गेनाइजर प्रोमिला व अनुराधा का कहना है कि अब तक कुल 1200 मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से अकेले शिवम, प्रिया व एकता स्वयं सहायता समूहों ने ही लगभग 600 मास्क तैयार किए हैं।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।