एचआरटीसी बसों की इन सीटों पर नहीं बैठ सकेंगे यात्री

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एचआरटीसी की बसों में अब पहले की तरह ड्राइवर-कंडक्टर के लिए कैबिन बनाए जाएंगे। बसों में एक से तीन नंबर सीट पर यात्रियों की एंट्री नहीं हो पाएगी। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए है। ऐसे में अब सभी डिविजन के डीएम और डिपो के आरएम को इन आदेशों की अनुपालना करवानी होगी।

एचआरटीसी के 32 ड्राइवर और कंडक्टरों के पॉजीटिव आने के बाद प्रबंधन की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। कोराना एक बार फिर से हिमाचल में पांव पसारने लगा है। स्थिति यह है कि प्रदेश में रोजाना 1700 से 1800 पॉजिटिव मामले सामने आ रहें है।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर एचआरटीसी निगम प्रबंधन सर्तक हो गया है। बढ़ते मामलों में प्रदेश भर में एचआटीसी के 30 से 32 चालक परिचालक भी पॉजिटिव आ गए हैं और घरों में आइसोलेट हो गए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने चालक-परिचालकों के पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश के सभी डीएम व आरएम को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

निगम प्रंबधन ने निर्देश जारी किए हैं कि बसों में पहले की तरह चालक के लिए कैबिन बनाए जाएं और ड्राइवर की पिछली सीट पर रस्सियां लगाई जाएं, ताकि बस में बढऩे वाले यात्रियों की सोश्ल डिस्टेंसिंग बनी रहे और चालक किसी भी यात्री के संपर्क में न आएं, वहीं कोविड से बचने के लिए प्रयोग में आने वाले जरूरी उपकरणों के लिए धन भी उपलब्ध करवा जा रहा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।