सारली गाँव से हुई “एक व्यक्ति एक पेड़” अभियान की शुरुआत

जोगिन्दरनगर : पर्यावरण में वृक्षों के महत्व को समझते हुए वृक्षों से होने वाले प्रत्यक्ष और परोक्ष लाभ को देखते हुए तथा बढ़ती आबादी के साथ कम होती वृक्षों की संख्या को देखते हुए युवा पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने 10 दिसम्बर को “एक व्यक्ति एक पेड़” अभियान की शुरुआत की थी जिसकी शुरुआत उन्होंनें अपने गाँव सारली से की.इस अभियान की शुरुआत में पहले दिन रविवार को उन्होंनें 100 परिवारों के घरों में पौधे रोपे .

पहले दिन 100 घरों में रोपे पौधे

पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार का कहना है कि इस अभियान की शुरुआत में पहले दिन रविवार को उन्होंनें 100 परिवारों के घरों में पौधे रोपे .अजय कुमार ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में वन विभाग की अहम भूमिका है तथा इसके लिए उन्होंनें वन विभाग का धन्यवाद किया. उन्होंनें वन विभाग के अधिकारियों डीएफओ राकेश कटोच,आरओ देवेन्द्र सिंह डोगरा,बीओ चमन लाल और संबंधित क्षेत्र के वन रक्षक प्रेम ठाकुर का धन्यवाद किया.

पंचायत और खंड स्तर पर शुरू होगा अभियान

अजय कुमार का कहना है कि भविष्य में वे इस योजना को पंचायत और खंड स्तर पर ले जाने के लिए भी विभाग से इस अभियान  को सफल बनाने में सहयोग की उम्मीद रखते हैं. इस अभियान के दौरान गाँववासियों में भी अपने पर्यावरण के लिए खासा उत्साह देखा गया. इस दौरान वन रक्षक भी मौजूद रहे तथा लोगों को पौधों का महत्व समझाया व पौधे लगाने की विधि भी बताई.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।