जोगिन्दरनगर : राजकीय राजीव गाँधी स्मारक महाविद्यालय जोगिन्दरनगर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय वार्षिक समारोह का समापन उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत टिकरू में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्या श्री हरीश कुमार ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
सफल आयोजन के लिए प्राचार्या ने दी बधाई
प्राचार्या ने स्वयंसेवियों को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इसके साथ प्राचार्या ने स्वयंसेवियों को प्राकृतिक स्त्रोतों के सम्मान का ज्ञान दिया तथा जीवन की गुणवत्ता को निखारने तथा समाज कल्याण में एनएसएस के सहयोग को सराहा.
कई गतिविधियों में लिया भाग
इस कैम्प के तहत छात्र छात्राओं ने टिकरू पंचायत के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जिसके तहत साफ़ सफाई,सड़क निर्माण व अन्य कार्य शामिल हैं. बाबा कुटिया बनौण में भी छात्रों ने श्रमदान किया व साफ़ सफाई की.इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.
ये रहे उपस्थित
समापन का अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पव कुमार,प्रो. हिना,प्रो.पूनम,प्रो.शिवानी,श्री बालकराम,श्री राजू राम,श्री नेक राम, एसएमसी टिकरू, ग्राम पंचायत की सदस्या सुनीता कुमारी, शरदिंदुकान्त, विनोद कुमार,भारतभूषण सहित अन्य गाँववासी भी उपस्थित थे.