दो बेटियों के जन्म पर अब 12 की जगह मिलेंगे 20 हजार

हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटी है अनमोल योजना के तहत अब गरीब बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि को 12 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने इस राशि में बढ़ोतरी की है। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना है।

योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 32.81 करोड़ रुपए अब तक खर्च किए गए हैं जिससे 98193 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है। यह आर्थिक सहायता प्रदेश की बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाती है। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार 20 हजार की छात्रवृत्ति बेटी के जन्म के समय पर पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा करेगी।

योजना के तहत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300 से लेकर 1200 तक की आर्थिक सहायता किताबें तथा यूनिफार्म के लिए प्रदान की जाती है। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ उठा सकती हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।