मंडयाली धाम का अब जल्द होगा पेटेंट

आयुर्वेदा अनुसंधान संस्थान ने उठाया बीड़ा, रिसर्च के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू

मंडी : विदेशों में भी मशहूर हो चुकी मंडयाली धाम का अब पेटेंट होगा। बिना प्याज व लहसुन के बनाए जाने वाली इकलौती ऐसी धाम पर एक शोध ने इसे आयुर्वेदिक आहार की लिस्ट में खड़ा कर दिया है। यह शोध पत्र इंटरनेशनल जरनल ऑफ एडवांस रिसर्च के फरवरी अंक में प्रकाशित हुआ था।

इस प्रख्यात जरनल के 389 से 393 पेज पर प्रकाशित इस शोध पत्र में धाम के हर पहलू की फूड वैल्यू का जिक्र किया गया है। इसके बाद क्षेत्रीय आयुर्वेदा अनुसंधान संस्थान फार न्यूट्रीशियनल डिस्आर्डर मंडी ने मंडयाली धाम का पेटेंट करवाने का निर्णय लिया है। संस्थान ने मंडयालीधाम पर एक लंबा शोध तैयार कर पेटेंट करवाने का दावा किया है। संस्थान द्वारा किए गए शोध में मंडयाली धाम को आयुर्वेदिक आहार बताया गया है।

संस्थान के सहायक उपनिदेशक एवं अनुसंधान अधिकारी डा. ओम राज शर्मा की देखरेख व अगवाई में इसी संस्थान की सुमित गोयल, दीपशिखा आर्य, विनीता नेगी, विकास नरयालप्रशांत शिंदे की टीम ने मंडयाली धाम के हर पहलू पर शोध किया है। गांधी भवन मंडी स्थित आयुर्वेदा अनुसंधान संस्थान के सहायक निदेशक एवं अनुसंधान अधिकारी डा. ओम शर्मा ने बताया कि अब मंडयाली धाम को जल्द ही पेटेंट करवाया जाएगा। इसकी आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है।

ये हैं मंडयाली धाम के व्यंजन

मंडयाली धाम में सबसे पहले बूंदी (मीठा) परोसा जाता है। उसके बाद सेपू बड़ी, कद्दू खट्टा, कोल का खट्टा, दाल व झोल परोसा जाता है। झोल यानी एक तरही की कड़ी को विशेष रूप से तैयार किया जाता है। लोग इसे आयुर्वेदिक दवाईकी तरह पीते हैं।

सिर्फ टौर के पत्तों पर खाते हैं धाम

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।