रोहतांग दर्रा समेत लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम ने करवट बदली है। जनजातीय इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद घाटी में फिर से ठंड बढ़ गई है।

लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को दोपहर बाद रोहतांग दर्रा समेत ड्रिलबुरी पीक, घेपन पीक के साथ कुंजम दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई।

ठंड के कारण घाटी में एक बार फिर तंदूर जलने शुरू हो गए। हल्की बर्फबारी के कारण मनाली-लेह और सिस्सू-रोहतांग सड़क बहाली में जुटी बीआरओ की टीम को कड़ाके की ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद सीमा सड़क संगठन मनाली-लेह और ग्रांफू समदो सड़क बहाली में जुटा हुआ है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं।

इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3, 8 और 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 से 9 अप्रैल तक सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.4, सुंदरनगर 9.0, भुंतर 7.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 12.3, ऊना 8.2, नाहन 16.1, केलांग 0.3, पालमपुर 10.0, सोलन 8.8, मनाली 7.6, कांगड़ा 11.8, मंडी 11.6, बिलासपुर 12.5, चंबा 9.0, डलहाैजी 11.2, कुफरी 7.4, कुकुमसेरी -0.7, सेऊबाग 7.0, धाैलाकुआं 10.0, बरठीं 7.2, कसाैली 14.6, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 10.2 व देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अधिकतम तापमान
ऊना 33.8
सुंदरनगर 31.2
कांगड़ा 30.7
मंडी 30.2
भुंतर 29.6
सोलन 29.5
नाहन 29.4
चंबा 27.5
धर्मशाला 27.0
मनाली 22.9
शिमला 22.8
केलांग 11.1

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।