हिमाचल मंत्रिमंडल में हुए निर्णय के बाद अब शिक्षा विभाग में एक निदेशालय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से इस बारे में आर्डर जारी किए गए हैं।
इसमें एलिमेंट्री एजुकेशन अब डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन कहलाएगा। इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर जमा दो कक्षा तक के सभी मैटर शामिल होंगे।
इसके साथ ही डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन भी हायर एजुकेशन से जुड़े सभी मुद्दों को देखेगा। गौर हो कि सभी तरह के सुझाव और चर्चा के बाद इस मुद्दे को हाल ही में कैबिनेट की बैठक में लाया गया और उसे पास भी किया गया।
अब इस बारे में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि शिक्षा निदेशालय में मुख्य अधिकारी आईएसएस होगा या कोई शिक्षाविद्, इस बारे में अभी फैसला होना है।
वहीं, अधिकतर शिक्षक संगठन यह मांग कर चुके हैं कि प्रदेश सरकार का यह फैसला सही है, लेकिन इसमें जो भी निदेशालय का मुखिया बनाया जाए, वह शिक्षा विभाग से ही संबंधित हो।
सरकार ने बनाई कमेटी
इस मामले में सरकार द्वारा इस फैसले को लागू करने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। इसमें सचिव शिक्षा को अध्यक्ष, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन मेंबर, डायरेक्टर हायर एजुकेशन को मेंबर, एसपीडी ,एडीशनल सेक्रेटरी एजुकेशन ,ज्वाइंट सेक्रेटरी एजुकेशन, अंडर सेक्रेटरी एजुकेशन और जॉइंट कंट्रोलर शिक्षा अभियान को मेंबर नियुक्त किया गया है। यह कमेटी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पूरे स्ट्रक्चर को देखेगी और इस बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी।