सी.पी.आई.(एम) की तरफ से श्री खुशहाल भारद्वाज ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके अनुसार अधिकाँश मीडिया भी चुनावी राजनीति के रंग में रंग गया है. वे मीडिया द्वारा उनके नामांकन की उपेक्षा से क्षुब्ध नज़र आये.
आइये जाने मीडिया के प्रति उनकी नाराज़गी उन्ही की मुहं जुबानी.
खुशहाल भारद्वाज के अनुसार, “कल जोगिन्दर नगर में सी.पी.आई.(एम) की तरफ से नामांकन पत्र भरने के दौरान हजारों लोग आये. लेकिन अधिकाँश अखबारों ने न तो फोटो छापा और न ही खबर…सवाल ये है कि क्या चुनावों के दौरान पूरी अखबारें बिक चुकी हैं या फिर कुछ की ही बोली लगी है?
एक अखबार ने तो पिछले एक महीने से ही हमारी ख़बरें देना ही बंद कर दिया है…
कुछ नामांकन पत्र आज भरे गए और कुछ कल भरे जायेंगे..
देखते हैं उन्हें अखबारों में कितनी जगह मिलती है..
पता लग जाएगा कि किस को कितना माल मिला है..
अगर अखबारों में बाकि उम्मीदवारों की भी ज्यादा खबर नहीं लगेगी तो मैं समझ लूंगा कि पत्रकारिता निःस्वार्थ हो रही है..
अगर अखबारों के पेज रंगबिरंगी तस्वीरों से भरे मिले तो समझ लेना कि परदे के पीछे क्या चल रहा है..”