जोगिन्दर नगर : शरद नवरात्रों के शुभारम्भ के साथ ही माँ दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम साईं मार्किट में मंगलवार को शुरू हो गया । इस दौरान माँ के जयकारों के साथ सर्वप्रथम माता काली मंदिर से 9 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा एवं शक्ति की प्रतीक माँ दुर्गा भगवती का भव्य रथ स्थानीय बाजार की परिक्रमा करके साईं मार्किट पहुंचा जहाँ एस.बी.आई. बैंक के सामने बनाये गये भव्य पंडाल में माँ महिषासुर मर्दिनी माँ दुर्गा भगवती में प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के गई तथा शक्तिपीठ ज्वालाजी से लाई गई माँ ज्वाला की ज्योति के भी विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की गई ।
आचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया की मंगलवार से माँ दुर्गा भगवती के पंडाल में माँ दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारम्भ हो गया है जो नवमी तक चलेगा व तदोपरांत महायघ, महाआरती व नदी पूजन के उपरांत माँ दुर्गा भगवती की मूर्ति गणेशघाट बडौन में विसर्जित के जायगी । इस दौरान प्रात: 8 : 30 सायं 7 : 00 बजे माँ की आरती होगी और इसके उपरातं रोजाना भगवती जागरण होगा ।