जोगिन्दर नगर : शहर में नवनिर्मित ऋतु रंगमंच में बुधवार सुबह आग लगने से 5 लाख रुपए की सम्पति राख हो गई । ऋतु रंगमंच के एक कमरे में आग लगने से रामलीला कमेटी का अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब पटाखों की आवाज व उठते धुंए इस घटना का पता आसपास के लोगों को चला । फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । इस घटना में रामलीला कमेटी के पिछली 13 बर्षों से सामान के रूप में अर्जित पूंजी स्वाह हो गई । पुलिस द्वारा आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया गया है । रामलीला कमेटी के प्रधान बिष्णु शर्मा ने प्रशासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है ।

TRENDING
जोगिंदर नगर के महत्वपूर्ण फोन नंबर
जोगिंदर नगर के कुछ महत्वपूर्ण फोन नं यहाँ पर दिए जा रहे हैं. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा महत्वपूर्ण नं जिसे इस...





























