हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 5 जनवरी को

देश में जिस तरह से ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कई राज्यों ने अपने यहां प्रतिबंध लागू कर दिया है। इसी प्रकार हिमाचल में प्रतिबंध को लागू किए जाने को लेकर फैसला किया जा सकता है। सरकार यह फैसला आग्रामी 5 जनवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर सकती है।

गौरतलब है कि ओमिक्रोन के मामले दिल्ली और मुंबई में बढ़ रहे हैं। हालांकि फिलहाल की स्थिति में हिमाचल प्रदेश में अब तक पर्यटकों के आने जाने पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कहा था कि यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो प्रदेश में कुछ बंदिशें लगाई जा सकती हैं ।

मंत्रिमंडल की बैठक के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। समझा जा रहा है कि बैठक में कोरोना के मामलों का संज्ञान लिया जाएगा। यह भी संभव है कि कुछ प्रतिबंध लगाए जाएं। इधर हिमाचल प्रदेश कोरोना के नए प्रकार ओमिक्रोन की जांच के लिए भी तैयारी कर रहा है।

प्रदेश में तीन प्रयोगशालाएं स्थापित करने की तैयारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का इस संबंध में पत्र मिलने के बाद सरकार ने लैब स्थापना के लिए आवेदन मांगे हैं। क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है इसलिए बाहर से लोगों का आना जाना लगा रहता है।

इस दृष्टि से ओमिक्रोन की जांच अनिवार्य लग रही है। अभी दिल्ली में ओमिक्रोन की जांच 200 सैंपल है। हिमाचल प्रदेश में प्रयास किया जा रहा है कि 10 से 12 सैंपल तो यहां भी जांचे ही जाएं।