2025 तक पूरा होगा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य

ऑस्ट्रियन तकनीक पर बन रही सामरिक महत्त्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन 34 किलोमीटर तक क्लीयर हो चुकी है। इससे आगे बिलासपुर तक 52 किलोमीटर की एफसीए क्लीयरेंस आगामी 30 अप्रैल तक मिलने की संभावना है।

2025 तक बिलासपुर शहर तक रेलवे का कार्य पूरा करने के लक्ष्य के लिए प्रयासरत सरकार व प्रशासन हर माह निर्माण कार्य की प्रगति का रिव्यू कर रहे हैं। जिन गांवों में भू-अधिग्रहण का कार्य लटका हुआ है, वहां अब कंपल्सरी एक्विजिशन के लिए जल्द ही सेक्शन-11 की नोटिफिकेशन होगी। हालांकि जिन गांवों के प्रभावितों ने ज्यादा रेट मांगे हैं, वहां प्रशासन ने एसआईए स्टडी भी करवाई है।

जानकारी के मुताबिक शुरुआती बीस किलोमीटर में सात में से पांच टनल ब्रेक-थ्रू हो चुकी हैं, जबकि पांच ब्रिज का कार्य जोरों पर चला है, लेकिन आगे जिन 26 गांवों में भू-अधिग्रहण को लेकर पचड़ा फंसा था, उन गांवों की निजी जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रशासन ने राइट-टू-फेयर कंपनसेशन इन लैंड एक्विजिशन (रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट) एक्ट के तहत एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से स्टडी करवाई है।

तय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सरकार की ओर जारी आदेशों के बाद भू-अधिग्रहण का कार्य रफ्तार पकड़ेगा। यहां बता दें कि जिला प्रशासन ने अभी तक 518.14 बीघा निजी जमीन एक्वायर कर ली है, जिसके तहत प्रभावितों को 182.16 करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के रूप में जारी की जा चुकी है। अब 588 बीघा जमीन एक्वायर की जानी है, जिसके लिए प्रोसेस चल रहा है।

वर्ष 2025 तक बिलासपुर में ट्रैक तैयार करने का लक्ष्य तय किया है। उधर, बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 34 किलोमीटर तक औपचारिकताएंं पूरी कर ली गई हैं और अब आगे बैरी तक प्रोसेस चल रहा है। उन्होंने बताया कि बैरी तक 20 टनल और 26 छोटे बड़े ब्रिज प्रस्तावित हैं। 34 किलोमीटर तक 11 टनल बनेंगी, जिनमें से अभी सात टनल का काम चल रहा है, जबकि बाकी के लिए टेंडर हो चुके हैं।