जोगिन्दरनगर : समस्त देश के साथ -साथ जोगिन्दरनगर में भी रंगों का त्यौहार होली बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने भी अपने गाँव में समस्त लोगों के साथ होली मनाई . उधर बुधवार को भी समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंगलवार को शहर में दिनभर रंगों की खरीद के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही .
प्रकाश राणा ने दी बधाई
क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने समस्त क्षेत्र वासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंनें अपने गाँव गोलवां में समस्त लोगों के साथ होली खेली.
मंगलवार को भी रही होली की धूम
मंगलवार को भी कई गाँवों में होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. बल्ह पंचायत के जोल,द्रोबड़ा तथा गलू गाँव में मंगलवार को होली मनाई गई. उधर रोपड़ी गाँव में भी होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ कई संस्थानों में भी बच्चों ने होली मनाई.
रात 9 बजे के बाद करें होलिका दहन
होली 2019
20 मार्च
होलिका दहन मुहूर्त- 20:57 से 00:28
भद्रा पूंछ- 17:23 से 18:24
भद्रा मुख- 18:24 से 20:07
रंगवाली होली- 21 मार्च
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 10:44 (20 मार्च)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 07:12 (21 मार्च)