11 अप्रैल से 19 मई तक होगा मतदान 23 मई को होगी मतगणना

निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को चुनावों की तारीख की घोषणा की. सत्रहवीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. ये चुनाव कुल सात चरणों में होंगे.प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी.

लागू हुई आचार संहिता

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है.मतगणना 23 मई को की जाएगी.

हिमाचल में 19 मई को होगी वोटिंग

वहीँ प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी.

वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

अरोड़ा ने बताया कि इस बार चुनावों में इस्तेमाल होने वाली सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।