भारी बर्फबारी के चलते शेष दुनिया से कटा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बरोट

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत साथ लगती पहाड़ियों, धौलाधार पहाड़ियों और चौहार घाटी में हुईं बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बर्फबारी के चलते मंडी जिला की चौहार घाटी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बरोट भारी बर्फबारी के कारण देश-प्रदेश से कट गया है। वहीँ समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है.

अँधेरे में डूबा क्षेत्र

बरोट, मुलथान में छह से सात इंच तक बर्फबारी हुई है। मुख्य सड़क बरोट, घटासनी व अन्य सड़कें बंद हैं। बरोट बिजली सब डिवीजन मंगलवार रात से ही बंद हो गया है। पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा है।

गेहूं के लिए लाभदायक

बर्फबारी और बारिश गेहूं, मटर, जौ,गोभी और आलू की फसल के लिए लाभदायक है.

प्रसिद्ध स्थल बरोट के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें >>