जोगिन्दरनगर।। जोगिन्दरनगर क्षेत्र में वीरवार शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खड्ड, नदी-नाले उफान पर हैं। जगह जगह भूस्खलन हुआ है जिससे कई महत्वपूर्ण पूरी तरह से सड़कें बंद हो गयी हैं।
कई सड़क पुल और छोटी पुलियां बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। लोक निर्माण विभाग को भारी नुक़सान हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मुरम्मत कर फिर से सुचारु करने में महीने लग सकते हैं जिससे आम जनता को जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
जोगिन्दरनगर-सरकाघाट रोड पर मच्छयाल में रणा खड्ड पर बन रहा निर्माणाधीन पुल रणा खड्ड में ज़्यादा पानी आने के कारण बह गया है. वहीँ महत्वपूर्ण बैजनाथ सरकाघाट मार्ग में खड़ीहार के पास एक पुल बहने के कारण यातायात ठप्प हो गया है।
खड़ीहार के पास डोल गाँव में ब्यास नदी के किनारे लोगों की जमीन जलमग्न हो गई है। वहीँ एह्जू-बसाही सड़क मार्ग में खुड्डी और सपड़ोह गाँव को जोड़ने वाला पुल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है।
शुक्रवार रात को मूसलाधार बारिश के कारण टिकरू पंचायत के टिकरू में बलोहल खड्ड पर बना पैदल चलने योग्य पुल बह गया। बलोहल खड्ड किनारे टिकरू निवासी रमेश शर्मा की गौ शाला को खतरा पैदा हो गया है।
बलोहल खड्ड के साथ बहते नाले ने पंचायत घर के करीब सड़क को काफी नुक्सान किया है. रात को भारी पानी आने के कारण टिकरू निवासी सीमा देवी के मकान को खतरा पैदा हो गया है।
बल्ह पंचायत में जोल-समोहली सड़क मार्ग में मकरीड़ी नाला में बना बस योग्य पुल बह गया है जिससे इस मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया है. इसके अलावा यह सड़क मार्ग भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीँ बल्ह गाँव में बना पुल भी खतरे की जद में है. विभाग को इस बारे पिछली बरसात में अवगत करवाया गया था लेकिन विभाग की लेट लतीफी की वजह से यह पुल कभी भी धराशाई हो सकता है।
टिकरू पंचायत में बलोहल खड्ड में बना सड़क योग्य पुल भी कभी भी हादसे को न्योता दे सकता है इस बारे विभाग को कई बार बताया गया लेकिन लगता है विभाग किसी हादसे के इंतज़ार में है. इस पुल में आधी रेलिंग ही नहीं बनाई गई है जबकि करीब एक वर्ष पहले एक तरफ का पैराफिट भी नीचे गिर गया है।
पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे बंद
नेशनल हाई-वे पठानकोट-मंडी भारी बारिश के चलते जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है और कई जगह लैंडस्लाइड होने से घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। रात को हुई भारी बारिश के चलते दरंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक दीना नाथ शास्त्री के घर के समीप लैंडस्लाइड होने से घर को खतरा बना हुआ है, जिसके चलते मकान को खाली कर दिया गया है।
पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली मार्ग बंद
पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली मार्ग में दमेला के पास शुक्रवार को पहाड़ी फिर से दरक गई। इससे बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं। मार्ग चार दिन से अवरुद्ध है। अब छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है। अधिशासी अभियंता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि वीरवार शाम को नौहली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया था लेकिन रात को फिर से चट्टानें गिरने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।