जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने शनिवार को जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत द्राहल में कुडणु से रोपी सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दरकोटी गांव में उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नही है और जोगिन्दरनगर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि इस पंचायत में अनेक कार्य अभी लंबित पड़े हुए हैं जिन्हें सरकार और विभाग के माध्यम से पूर्ण करने के लिए वह निरंतर प्रयास करेंगे।
पूर्व नेताओं द्वारा मिले केवल आश्वासन
उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण करने के नाम पर पूर्व में नेताओं द्वारा आम जनता को केवल आश्वासन दिए गए हैं परंतु कार्य किया नहीं गया जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्याओं को सुना जाएगा और उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा।
विकास की दृष्टि से कई गाँव पिछड़े
उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर केवल राजनीति की गई परंतु यहां पर विकास कार्य नहीं किए गए जिसके चलते यह गांव विकास की दृष्टि से पिछड गए हैं।
विधायक से पूछे जनता
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई निधि नहीं मिलती जिसके अभाव में उनसे भी कार्य छूट सकते हैं परंतु क्षेत्र की जनता विधायक से पूछे कि जो 2.10 करोड़ रुपए की विधायक निधि उन्हें मिलती है उसको कहां पर खर्च गया। उन्होने कहा कि या तो इन नेताओं को किसी चीज का ज्ञान नहीं या तो फिर यह सही मायने में जनता की सेवा नहीं करना चाहते।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जेपी नायक, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, द्राहल पंचायत प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान द्राहल तुलसी राम, प्रधान बुहरला भडयाडा संजय, प्रधान तरेबली नरेंद्र ठाकुर, उप प्रधान टिकरू सुरेश कुमार, प्रधान भडयाडा ज्ञान चंद, महिला मंडल युवक मंडल आदि मौजूद रहे।