अंकित मिस्टर फेयरवेल और कनिका चुनी गई मिस फेयरवेल

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शनिवार को प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं कक्षा के लिए विदाई पार्टी का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।

कनिका,अंकित,मनजीत राठौर और अनन्या एक साथ

ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सुबह स्कूल के गेट के पास मेहमान विद्यार्थियों के गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मेहमान विद्यार्थियों के लिए स्वागत भाषण दिया।

मंच संचालक स्वीटी मेहमान छात्रा को बैज लगाते हुए

इसके बाद सभी छात्रों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी को टाइटल दिया गया व टाइटल सॉंग भी बजाय गया। इसके बाद मेहमान छात्रों को टास्क दिया गया जोकि सभी ने बखूबी निभाया। ग्यारहवीं कक्षा की स्वीटी और नैन्सी ने मंच संचालन बेहतर ढंग से संभाला।

कार्यक्रम का आनंद लेते स्टाफ सदस्य

इसी क्रम में अंकित कुमार को मिस्टर फेयरवेल,कनिका को मिस फेयरवेल,मनजीत राठौर को मिस्टर पर्सनालिटी,अनन्या को मिस पर्सनालिटी,चुना गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा विद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता अनिल शर्मा, राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सुभाष,अर्थशास्त्र के प्रवक्ता मनोज कुमार ने अपना संबोधन किया व अन्य अध्यापकों ने भी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय में धाम का आयोजन भी किया गया था। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। सभी बच्चों ने डीजे की धुन पर नृत्य भी किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।