जोगिन्दरनगर : मंगलवार करीब 4 बजकर 30 मिनट में भूकंप के झटके जोगिन्दरनगर क्षेत्र सहित पूरे हिमाचल में महसूस किए गये. भूकंप के तेज़ झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.भूकंप की तीव्रता रिएकटर पैमाने में 6.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में जम्मू कश्मीर में 40 किलोमीटर भूगर्भ बताया गया है.
25 सैकंड तक रहे झटके
भूकंप के झटके करीब 25 सेकंड तक महसूस किए गए जिससे लोग सहम गये.भूकंप की तीव्रता रिएकटर पैमाने में 6.3 मापी गई. यह भूकंप शिमला समेत सभी जिलों में महसूस किए गये. जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जम्मू कश्मीर में था केंद्र
भूकंप का केंद्र भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में जम्मू कश्मीर में 40 किलोमीटर भूगर्भ बताया गया है. जानकारी के अनुसार पीओके में एक बिल्डिंग के ढह जाने से करीब 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।