जोगिन्दरनगर : जोगिंदरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के बनौण गांव में बेटी के जन्म के अवसर पर धाम का आयोजन किया गया . धाम का आयोजन बेटी के पिता विनीत और माता भैरवी शर्मा के परिवार की तरफ से किया गया था.
इस अवसर पर बेटी के दादा विनोद शर्मा,दादी वीना शर्मा, विजय शर्मा और हनी शर्मा के अलावा समस्त शर्मा परिवार मौजूद था