जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा की शैफाली शर्मा ने मिसेज हिमाचल के बाद अब मिसेज इंडिया गॉर्जियस क्वीन का खिताब अपने नाम किया है. शैफाली शर्मा ने इस ख़िताब को जीत कर पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. शैफाली शर्मा पेशे से नर्स है.
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतना है ख़िताब
मिसेज इंडिया-2018 कॉन्टैस्ट में हिमाचल की इस बेटी को यह कामयाबी हासिल हुई है. प्रतियोगिता 30 जुलाई को चेन्नई में हुई. अब शैफाली इंटरनैशनल लेवल पर भी प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. बचपन से ही फैशन और मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली शैफाली का यह खिताब जीतकर सपना साकार हुआ है.































