जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा की शैफाली शर्मा ने मिसेज हिमाचल के बाद अब मिसेज इंडिया गॉर्जियस क्वीन का खिताब अपने नाम किया है. शैफाली शर्मा ने इस ख़िताब को जीत कर पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. शैफाली शर्मा पेशे से नर्स है.
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतना है ख़िताब
मिसेज इंडिया-2018 कॉन्टैस्ट में हिमाचल की इस बेटी को यह कामयाबी हासिल हुई है. प्रतियोगिता 30 जुलाई को चेन्नई में हुई. अब शैफाली इंटरनैशनल लेवल पर भी प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. बचपन से ही फैशन और मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली शैफाली का यह खिताब जीतकर सपना साकार हुआ है.
ससुराल को किया समर्पित अवार्ड
शैफाली ने अपना यह अवार्ड अपने ससुराल पक्ष को समर्पित किया है और अपनी सास को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बदौलत ही वह इस कामयाबी तक पहुंच पाईं. शैफाली पहले भी मिसेज हिमाचल के बाद कई सामाजिक कार्यों में भाग ले चुकी हैं.
ड्रग्स से दूर रहने का भी दे रही सन्देश
शैफाली शर्मा बच्चों को ड्रग्ज से दूर रहने का संदेश दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से अब कई प्रतिभाएं आगे आ रही हैं और उनका प्रयास रहेगा कि वह गांव की महिलाओं को भी आगे बढऩे का संदेश देंगी.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।