जोगिन्दरनगर : जिंदगी की इन राहों में कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं, जो किसी जरूरतमंद की मदद उस वक्त करते हैं जब उसे मदद की बहुत जरूरत होती है. ऐसे मददगार लोग हमेशा हमेशा के लिए सभी के दिलों में एक छाप छोड़ जाते हैं.
सामान और पैसे हुए चोरी
ऐसे ही एक जरूरतमंद व्यक्ति राजकुमार (गुजरात, अहमदाबाद निवासी) की आर्थिक मदद जोगिन्दरनगर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की जो घर से निकले तो थे धार्मिक यात्रा पर लेकिन रास्ते में उनका सामान और पैसे सब कुछ चोरी हो गया.
बस स्टैंड में लोगों ने उड़ाया मज़ाक
जब राजकुमार ने बस स्टैंड जोगिन्दरनगर में लोगों से मदद मांगनी चाही तो लोगों ने उसकी मदद करना तो दूर उल्टे उसका मजाक उड़ाया. जब राजकुमार ने विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता से मदद मांगी तो कार्यकर्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया.
कार्यकर्ताओं ने किया धन संग्रह
कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में उसी वक्त धन संग्रह करने के बाद राजकुमार को बस में बिठाकर पठानकोट के लिए रवाना कर दिया. धन संग्रह के पुनीत कार्य में सहयोग के लिए अखिल भारतीय परिषद जोगिन्दरनगर इकाई ने महाविद्यालय जोगिन्दरनगर के समस्त विद्यार्थियों का हार्दिक आभार जताया है.