विधायक प्रकाश राणा की छवि खराब करने का हो रहा प्रयास : अजय बावा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा के प्रवक्ता अजय बावा ने पंचायत प्रधानों द्वारा दिए उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें यह कहा गया था कि कोरोना से निपटने के लिए सामग्री बाँटने का जो प्रचार मीडिया द्वारा किया जा रहा है लेकिन पंचायत प्रधानों के पास ऐसी कोई सामग्री नहीं आई.

बावा का कहना है कि विधायक ने जितने भी मास्क अपने विधानसभा क्षेत्र में वितरित किए वह सब अपनी नेक कमाई से वितरित किए लेकिन दुःख की बात है कि विधायक ने इस आपदा के समय अपनी नेक कमाई से जो समाजसेवा का कार्य किया उसे गलत तरीके से राजनीतिक रूप दिया गया.

पूरे विधानसभा क्षेत्र में बांटे मास्क

बावा का कहना है कि विधायक प्रकाश राणा ने अपने बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र में मास्क वितरित किए हैं. उन्होंनें कहा कि ऐसी स्टेटमेंट देने से पहले पंचायत प्रधान अपनी पंचायतों में कम से कम इस बात का पता तो कर लेते कि विधायक के माध्यम से कितने मास्क वितरित किए गए.

समाजसेवा को दिया राजनीतिक रूप

बावा का कहना है कि विधायक ने जितने भी मास्क अपने विधानसभा क्षेत्र में वितरित किए वह सब अपनी नेक कमाई से वितरित किए लेकिन दुःख की बात है कि विधायक ने इस आपदा के समय अपनी नेक कमाई से जो समाजसेवा का कार्य किया उसे गलत तरीके से राजनीतिक रूप दिया गया.

प्रधानों ने कहा विधायक पर नहीं लगाये आरोप

ग्राम पंचायत उप प्रधान भड़याड़ा केप्रधान अनिल कुमार,सैंथल पंचायत प्रधान लीला खनोड़िया,सगनेहड़ पंचायत प्रधान केहर सिंह,ऐहजू पंचायत प्रधान राजेश सूद,मटरू पंचायत के प्रधान कमलेश सहित अधिकतर पंचायत प्रधानों से जब इस बारे बात की गई तो उनका कहना है कि उनके द्वारा केवल सरकार पर आरोप लगाया गया था न कि विधायक पर.ऐसे में यह बात स्पष्ट है कि विधायक की स्वच्छ छवि को खराब करने के लिए झूठी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं.