हिमाचल प्रदेश में अगामी तीन दिनों के दौरान मौसम रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने गुरुवार से मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, सिरमौर, सोलन व डलहौजी में भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। राज्य में उक्त क्षेत्रों में यह क्रम पांच व छह जून को भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगामी तीन दिनों के दौरान बारिश व ओलावृष्टि होगी। राज्य में सात जून तक मौसम खराब बना रहेगा। आठ जून को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि नौ जून को फिर से बारिश होगी।
8 को खिलेगी धूप
आठ जून को समूचे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जबकि नौ जून को प्रदेश में फिर से गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में बुधवार को दिन की शुरुआत चटक धूप खिलने के साथ हुई थी, मगर दोपहर बाद मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई है।
शिमला में हुई झमाझम बारिश
राजधानी शिमला में दोपहर बाद झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। शिमला में शाम तक बारिश होती रही। बारिश होने से राज्य के शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा व सोलन के तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कहीं तापमान में उछाल
इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के तापमान में गत मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी आई है। नाहन के तापमान में सबसे ज्यादा पांच डिग्री का उछाल आया है। नाहन का तापमान फिर से 31.0 डिग्री तक पहुंच गया है। ऊना का पारा फिर से 35.6 डिग्र्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगामी तीन दिनों के दौरान बारिश व ओलावृष्टि होगी। राज्य में सात जून तक मौसम खराब बना रहेगा। आठ जून को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि नौ जून को फिर से बारिश होगी।
शहरों में ये रहा तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
शिमला 22.6 12.3
सुंदरनगर 31.6 15.2
भुंतर 31.7 15.0
कल्पा 18.6 9.0
धर्मशाला 26.8 15.6
ऊना 35.6 18.5
सोलन 28.4 13.4
नाहन 31.0 19.1
केलांग — 8.0
कांगड़ा 32.5 17.6
बिलासपुर 29.5 18.0
हमीरपुर 29.2 17.8
चंबा — 13.5
डलहौजी — 12.1