तेज़ तूफ़ान से टिकरू पंचायत में घरों को पहुंचा नुक्सान

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत दोपहर बाद अचानक तेज़ तूफ़ान और गर्जन के साथ हुई बारिश से कई जगह घरों को तो कई जगह धान और मक्की की फसल को भी खासा नुक्सान पहुंचा है. ग्राम पंचायत टिकरू के तहत टिकरू गाँव में पुन्नी देवी के घर पर एक बड़ा पेड़ गिरने से मकान के छप्पर को नुक्सान पहुंचा है वहीँ चाँदनी गाँव में महेंद्र सिंह के घर की छत भी उड़ गई.

पुन्नी देवी के घर पर गिरा पेड़

टिकरू गाँव की पुन्नी देवी पत्नी शेर सिंह और उनके दो बेटों जगन्नाथ और पवन कुमार के संयुक्त मकान के घर पर रविवार को तेज़ तूफ़ान से एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे छत के स्लेटों सहित नुक्सान हुआ है. इसके अलावा बाथरूम को भी नुक्सान पहुंचा है.

 

चाँदनी गाँव में उड़ी घर की छत

वहीँ टिकरू पंचायत के तहत ही चाँदनीं गाँव में महेंद्र सिंह पुत्र स्व सुखराम के घर की स्लेटनुमा और चादर युक्त घर की छत उड़ गई. इसके अलावा चाँदनीं गाँव में ही एक बिजली का खम्बा भी गिर गया.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।