जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत टिकरू पंचायत के सालंग गाँव में श्री इंद्रसिंह पुत्र स्वर्गीय श्री मंगत राम के रसोई घर में शाम 8 बजे सिलेंडर में आग लग गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. सास-बहू ने जैसे ही खाना पकाने के लिए गैस चूल्हे को जलाना चाहा वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली तथा सास-बहू इस हादसे में बाल-बाल बच गई. गाँव वालों के सहयोग से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन रसोई घर का सारा सामान जल कर ख़ाक हो गया.
जला सारा सामान
सिलेंडर में आग लगने के बाद गाँव वालों ने सिलेंडर फटने से बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने के कारण रसोई घर का सारा सामान फ्रिज,पंखा,दरवाजा व खिड़कियाँ आदि जल कर ख़ाक हो गई
मौके पर पहुंचे उप प्रधान
ग्राम पंचायत टिकरू के उप प्रधान इंद्र सिंह और वार्ड सदस्य गोविन्द राम ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है. आग से परिवार को हजारों का नुक्सान हुआ है.
पटवारी ने किया मौका
उधर टिकरू की पटवारी ने मंगलवार को प्रभावित परिवार के घर का मौका किया वहीँ इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर के कर्मचारियों ने भी उस घर का दौरा किया जहाँ सिलेंडर में आग लग गई थी और कमरे में रखा सारा सामान जल गया था.