शिमला व मंडी में रोजाना 8 घंटे मिलेगी कर्फ्यू में ढील

शिमला : शिमला जिला में लाॅकडाउन-4 में कर्फ्यू में ढील को एक घंटा बढ़ाया गया है। अब रोजाना आठ घंटे तक छूट मिलेगी। सुबह 9ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक दुकानें व बाजार खुलें रहेंगे.वहीँ मंडी ज़िला में अब कर्फ्यू में छूट की अवधि को 1 घंटे और बढ़ाया गया है।अब मंडी जिला में सुबह 9 से 4 बजे के बजाए शाम 5 बजे तक छूट रहेगी। लोग जिले के भीतर कहीं भी आवाजाही कर सकेंगे।

शिमला

जिला दंडाधिकारी अमित कश्यप ने आज यह आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि 20 मई से जिला में सभी अनुमति प्राप्त दुकानें सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान  अन्य नियम एवं शर्तें पूर्ववत जारी रहेंगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मंडी

मंडी: मंडी ज़िला में अब कर्फ्यू में छूट की अवधि को 1 घंटे और बढ़ाया गया है। अब ज़िले में सुबह 9 से 4 बजे के बजाए शाम 5 बजे तक छूट रहेगी। हालांकि अभी केवल समय बढ़ाया गया है, रियायतें वही मिलेंगी जो अभी मिल रही हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।