खड़ीहार पंचायत में हो रहे खनन बारे खनन अधिकारी को की शिकायत

जोगिन्दरनगर : लॉक डाउन के चलते खड़ीहार पंचायत के छाम्ब गाँव का विनोद कुमार पुत्र प्यार चंद खच्चरों द्वारा अवैध तौर पर रेत बजरी ढो रहा है जिसके बारे में गाँव वालों ने खनन अधिकारी को इस बारे शिकायत कर दी है. खनन अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जल्द ही छानबीन की जाएगी.

पहले भी हुई है शिकायत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस व्यक्ति ने समस्त गाँव वालों के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत बस्सी पुलिस चौकी में की गई थी. पुलिस मौके पर गई थी व मामला शांत करवाया था लेकिन अब फिर से यह अवैध खनन कर रहा है और बाज नहीं आ रहा है.

जल्द होगा मौका

उधर खनन अधिकारी को शिकायत की गई है.उनका कहना है कि इस मामले की जल्द ही छानबीन की जाएगी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।