24 घंटे बाद नेगेटिव से फिर पॉजिटिव हुआ कोरोना मरीज

शिमला : हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना को लेकर विभिन्न जिलों से 261 संदिग्धों के सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 194 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 67 लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. उधर राधास्वामी चेरीटेबल अस्पताल भोटा में स्थापित सेकेंडरी आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की 14 दिन के बाद आई नेगेटिव रिपोर्ट के 24 घंटे बाद एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव,स्वाथ्य आर.डी. धीमान का कहना है कि हर रोज सैम्पल लिए जा रहे हैं. उन्होंनें प्रदेश के लोगों से अपील की है कि सयंम बनाए रखें,घर पर रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का निष्ठा से पालन करें तभी इस महामारी पर विजय पाई जा सकती है.

हर रोज लिए जा रहे सैम्पल

प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव,स्वाथ्य आर.डी. धीमान का कहना है कि हर रोज सैम्पल लिए जा रहे हैं.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रथम पंक्ति कर्मी सहित अन्य सम्बन्धितकर्मियों के अलावा दूसरे सहयोगी विभागीय कर्मियों को आत्म सुरक्षा,रोगी उपचार प्रबंध व अन्य कार्य योजना बारे प्रशिक्षित किया जा रहा है.

सयंम बनाए रखें

लोग सयंम बनाए रखें,घर पर रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का निष्ठा से पालन करें तभी इस महामारी पर विजय पाई जा सकती है.

अन्य ताज़ा खबरें

प्रदेश

मंडी जिला में कर्फ्यू के दौरान गाँवों को राहत मिली है जबकी शहरों में पाबंदी रहेगी. करसोग में भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण 40 लाख का टमाटर बर्बाद हो गया है. कोरोना हेतु जागरूकता के लिए दुकानों पर लगाये जायेंगे बैनर.

देश

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 826 पहुंची, संक्रमितों की संख्या हुई 27000. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि इस बीमारी को हल्के में न लें क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।