मुख्यमंत्री आज करेंगे अंतरराष्ट्रीय मेले का शुभारंभ

मंडी : सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम मंडी के लिए रवाना होंगे जहां शिवरात्रि की जलेब में शिरकत करेंगे। शिवरात्रि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए शहर के कोने-कोने पर पुलिस जवान तैनात हो गए हैं।

 

 

 

 

पड्डल मैदान के साथ-साथ शहर के हर चौक-हर चौराहे पर पुलिस विभाग के जवान तैनात हो गए हैं। पुलिस विभाग ने मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1000 जवानों की तैनाती की है।  सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत कर इसका शुभारंभ करेंगे।

इस महोत्सव में दो मार्च से आठ मार्च तक सांस्कृतिक संध्या संध्याओं का आयोजन होगा। जिसमें हिमाचल व पंजाब मशहूर गायक अपनी प्रस्तुतियां देगें। वहीं, दिन के समय मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं व रंगारंग, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पड्डल मैदान में जिला प्रशासन के एक डोम में सभी विभागों की सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है, जिससे लोग इन प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी हासिल कर लाभ प्राप्त कर सकें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।