मंडी : मंगलवार को मंडी शहर में छोटी जलेब का आयोजन माधव राय मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक किया गया। छोटी काशी में महाशिवरात्रि महोत्सव के कारज आज से शुरू हो गए हैं। मंगलवार को माधोराय, टारना माता और बड़ा देव कमरूनाग की पूजा-अर्चना के बाद शाही अंदाज में लघु जलेब निकाली गई।
जलेब में देव शुकदेव ऋषि, देव डूघांडू और देव झाथीवीर ने भाग लिया और देव ध्वनियों के बीच जलेब बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची। यहां मेला कमेटी अध्यक्ष और डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने विधि विधान के साथ महाशिवरात्रि पर्व में शिरकत करने के लिए माधोराय का न्यूंद्रा (न्योता) बाबा भूतनाथ को अर्पित किया गया और पूजा अर्चना की।
वहीं बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि एक महीने तक बाबा भूतनाथ के माखन रूपी घृत कंबल को हटा दिया गया और बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक किया गया तदोपरांत बाबा भूतनाथ के दरबार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा भूतनाथ आज एक महीने के बाद भक्तों को अपने मूल रूप में दर्शन दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो भी भक्त आज शिव भगवान का व्रत करता है भगवान शिव उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।आप को बता दें कि बाबा भूतनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की कतार सुबह से बाबा भूतनाथ मंदिर से चौहट्टा बाजार तक देखने को मिली।