बड़ी राहत : एसओएस से दसवीं पास विद्यार्थी 11वीं में ले सकेंगे रेगुलर एडमिशन

हिमाचल में राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) से दसवीं कक्षा करने वाले राज्य के हजारों छात्र अब 11वीं कक्षा में नियमित दाखिला ले सकेंगे। इस फैसले से प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

उच्च शिक्षा विभाग में ऐसे छात्रों को बड़ी राहत देते हुए 21 दिसंबर तक स्कूलों में दाखिला लेने की अनुमति दे दी है।

निदेशक उत्तर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है छात्र अपने रिस्क पर कक्षा 11 में दाखिला लेंगे क्योंकि मार्च महीने में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं होनी है अभी जो छात्र पढ़ रहे हैं उनका पाठ्यक्रम लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए उन्हें अपने सिलेबस को पूरा करना होगा।

स्टेट ओपन स्कूल की ओर से दसवीं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम बीते 2 दिसंबर को घोषित किया गया था। विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11वीं कक्षा में दाखिले की मांग उठ रही थी।