बाबा बनगुफा कुटिया बनौण में कल लगेगा भंडारा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में भगवान कृष्ण के जन्म का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीँ मंदिरों में भी खासी रौनक है. उधर उपमंडल की बल्ह पंचायत में स्थित बनगुफा बनौण में मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

महात्मा शाश्त्री शिवशंकर गिरी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें.

पढ़ें कुटिया का इतिहास >>

बनगुफा बनौण : प्रकृति, शान्ति और अध्यात्म का संगम