जोगिन्दरनगर : मंडी जिला के जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटरू में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने की. इस कार्यक्रम में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा कई विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया.
मौके पर होगा समाधान
अपने सम्बोधन में गोविन्द ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंनें कहा कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच के आयोजन का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है. उन्होंनें कहा कि जन मंच के माध्यम से ग्रामीण लोगों की छिटपुट व लंबित समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही शिकायतों का न्यायसंगत सुलभ एवं प्रभावपूर्ण निपटारा हो सके.
लाभार्थियों को मिली राहत राशि
इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को राहत राशि भी वितरित की गई एवं राजस्व सम्बन्धी मामले निपटाए गये. इस अवसर पर आयोजित आयुर्वेद विभाग के शिविर में लगभग 300 एवं स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 140 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई.
ऑनलाइन जन शिकायतों का भी हुआ निपटारा
इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई 111 जन शिकायतों में से 95 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. इसके अलावा 21 विकास कार्यों के निरीक्षण भी किये गये.
इन्होंनें भी की शिरकत
इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राणा, मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल तथा पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।