सात समंदर पार से रघुवीर कर रहे हैं समाजसेवा

जोगिन्दरनगर : समाज में आज भी कई लोग ऐसे होते हैं जिनमें सात समंदर पार रहते हुए अपने वतन के लिए कुछ करने का जज्बा कायम रहता है. आज हम बात कर रहे हैं कनाडा में रहने वाले एनआरआई समाजसेवी रघुवीर सिंह की जो कि पंजाब के गढ़शंकर के मूल निवासी हैं.

समाजसेवा ही मुख्य धर्म

रघुवीर सिंह का कहना है कि समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही उनका धर्म है. रघुवीर सिंह का प्यार लडभड़ोल की जनता की सेवा के लिए साथ समुंदर पार से भी  झलकता है . रघुवीर सिंह समय -समय पर लडभड़ोल की जनता की सेवा करते रहते हैं.

सुषमा देवी को दी आर्थिक सहायता

लडभड़ोल से उनके एक मित्र राकेश राणा ने रघुवीर को एक जरूरतमंद के बारे में बताया था कि सुषमा देवी जिसका कोई सहारा नही है जोकि जोगिन्दर नगर तहसील कीे लांगणा पंचायत के क्योना गांव से संबंध रखती है.  2 वर्ष पहले सुषमा देवी के पति की मृत्यु हो गई. सुषमा के 2 बच्चे हैं तथा उनके एक बेटे को दिल की बीमारी है.  रघुवीर सिंह ने उनकी सहायता के लिए मासिक पैंशन 1500 रुपए लगाई तथा रघुवीर सिंह ने 10000 रुपए की राशि राकेश राणा के पास भेजी.

हिम युवा संगठन से जुड़े हैं रघुवीर

यह राशि ममाण गांव की प्रतिमा देवी  के हाथो दिलाये जोकि उनकी रिश्तेदार है.  इस अवसर पर प्रतिमा देवी, राकेश राणा ओर विसुधा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर माजूद रहे. रघुवीर सिंह लड भड़ोल क्षेत्र के समाजसेवी संगठन हिम युवा जनकल्याण संगठन से भी जुड़े हैं जिसके लिए युवा संगठन ने उनका हार्दिक आभार जताया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।