शादी की मंज़ूरी के लिए बताने होंगे मेहमानों के नाम

कोरोना संक्रमण की बंदिशों के कारण शादी समारोह के लिए अब प्रदेश सरकार से ऑनलाइन अनुमति लेनी पड़ेगी। अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन के साथ-साथ लोगों को शादियों में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी अटैच करनी होगी।

लिस्ट अटैच करने पर ही लोगों को शादी समारोह में भाग लेने के लिए अनुमति मिलेगी। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार ने शादियों में अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर लोग अपने आयोजन को लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

इसके बाद संबंधित एसडीएम के पास उनके क्षेत्र के समारोह की जानकारी चली जाएगी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर सरकार ने अभी तक के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। केवल रजिस्ट्रेशन करने के बाद और अनुमति मिल जाने के बाद कार्यक्रम किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि शादी समारोह के मुहूर्त पहले से ही तय हो जाते हैं । ऐसे में इन्हें बदलना लगभग नामुमकिन होता है। अगर घर में किसी की मृत्यु हो जाए, तब भी मुहूर्त बदला नहीं जाता। ऐसे में हिमाचल में शादी समारोह के लिए सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है।

इस इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग सभी सामाजिक, शैक्षणिक मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक और विवाह समारोह सहित अन्य सभाओं की अनुमति ले सकेंगे। इसमें इंडोर आयोजन स्थल में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर आयोजन स्थल में अधिकतम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। इसके अलावा धाम और सामुदायिक रसोई के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।