पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी सीखें बच्चे : प्रकाश राणा

जोगिन्दरगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मंगलवार को जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21000 रुपए की राशि प्रदान की. विधायक ने बताया कि स्कूल के लिए जल्द ही नया स्टेज और इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा.

शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि यह दिन बच्चों के लिए बहुत ख़ास होता है. आज के युग में बच्चों को जहाँ पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार का होना भी जरूरी है.उन्होंनें विद्यालय के मैरिट प्राप्त होनहार छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए 21000

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बेहतरीन प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21000 की राशि प्रदान की.

जल्द बनेगा स्टेज और इंडोर स्टेडियम

विधायक ने बताया कि स्कूल के लिए जल्द ही नया स्टेज और इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. इस बारे एस्टीमेशन के आदेश ज़ारी कर दिये गए हैं. इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था.