जोगिन्दरनगर : प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने मंडी प्रवास के दौरान सेरी मंच से जनता को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाएँ जनता को समर्पित की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी को जल्द ही नगर निगम का दर्जा मिलेगा और मंडी को एक फुल फ्लाइज यूनिवर्सिटी मिलेगी जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंनें कहा कि विपक्ष पिछले 2 वर्षों में एक भी मुद्दा हमारे खिलाफ नहीं तलाश पाया और जब सरकार को 2 वर्ष होने को हैं तो कुछ लोग बहुत शोर मचा रहे हैं लेकिन हम प्रदेश की संस्कृति की रूह में उतर कर इमानदार प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा और जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
विपक्ष नेता पर छोड़े तीखे शब्द बाण
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर तीखे शब्द बाण छोड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता ने उद्योग मंत्री रहते हुए इन्वेस्टर लाने के प्रयास किए थे लेकिन एक भी नहीं आया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता बतायें कि उन्होंनें मंत्री रहते हुए 140 करोड़ रूपये कहाँ खर्च कर डाले जो उस समय सरकार द्वारा जारी किए गए थे.
मिटटी खोदने पर ही खर्च कर डाले 40 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल इंडस्ट्री एरिया डेवलप करने के लिए उन्होंनें पंडोगा में अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ पहाड़ी को समतल करने के लिए 40 करोड़ रुपए मिटटी को खोदने में ही फूंक डाले. अगर पैसे का दुरुपयोग हुआ होगा तो जांच होगी.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जवाहर सिंह ठाकुर, हीरा लाल सहित कई अन्य विधायक और पंकज जम्वाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.